फरीदाबाद:सूरजकुंड में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आप हिमाचल पहाड़ी संगीत का भी लुत्फ उठा सकते हैं. हिमाचल के इस पहाड़ी संगीत को हिमाचल के कलाकार बेहद साज-सज्जा के साथ पेश कर रहे हैं.
सूरजकुंड मेले में हिमाचल ने बिखेरे अपने रंग
सूरजकुंड मेले का स्टेट थीम इस बार हिमाचल को बनाया गया है तो मेले में कहीं ना कहीं हिमाचल अपनी संस्कृति की महक बिखेर रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा है मेले के मुख्य सड़क पर, जहां हिमाचली कलाकारों द्वारा अपना घर तैयार किया गया है और ठीक अपने घर के बाहर पहाड़ी संगीत को लोगों को सुनाते हिमाचल के कलाकार बैठे हुए हैं.
इस संगीत को खंजरी रुबाना के नाम से जाना जाता है. ये संगीत पहाड़ों पर बाबा भोले की साधना के लिए हिमाचल में गाया जाता है. इसके अलावा धार्मिक संस्थानों और शादी समारोह में संगीत के बिना कोई काम शुरू नहीं किया जाता.