स्मार्ट सिटी में खुली स्वच्छता की पोल! अवैध टैंकर माफिया बेखौफ खुले में फैला रहे गंदगी - pm modi
प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना शायद अभी पूरा होता नहीं दिख रहा है. केंद्र सरकार साफ-सफाई को लेकर चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन सच्चाई कुछ और ही दिखाई पड़ती है. स्मार्ट सिटी फरीदाबाद इस बात का साफ उदाहरण है, क्योंकि जिले के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपूर में खुले में सेफ्टी टैंक मल मुत्र फैला रहे हैं. जिससे गंदगी के साथ-साथ बीमारियां भी फैल रही है.
टैंकर से डाला जा रहा खुले में मल मूत्र
फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपुर के लोग अब खतारनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी स्तर पर पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल अवैध टैंकर माफिया क्षेत्र में इक कदर सक्रिय है कि खुलेआम कानुनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
Last Updated : Mar 29, 2019, 10:42 AM IST