फरीदाबाद: हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फरीदाबाद में भी लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण फरीदाबाद में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव होने की वजह से सड़कों पर कहां गड्ढे हैं लोगों को कुछ पता नहीं चल रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह स्थिति ऐसी है कि लोग सड़कों से गुजर ही नहीं सकते हैं. सेहतपुर पेट्रोल पंप के सामने ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
फरीदाबाद में लगातार हो रही बारिश ने एक भयावह स्थिति पैदा कर दी है. सड़कों पर कई फीट पानी लग गया है और उसी पानी से होते हुए लोग आ जा रहे हैं हालांकि गहरे पानी के साथ-साथ दोनों तरफ खुले हुए नाले हैं जिसमें कई बार कई लोगों के गिरने से उन्हें गंभीर चोटें भी आईं हैं. बता दें यह मुख्य मार्ग कई कॉलोनियों को जोड़ता है. इसके अलावा कोई भी मुख्य मार्ग आने जाने के लिए नहीं है. सड़क पर पानी जमा होने से जनता परेशान है. इसी पानी से होते हुए लोग अपनी गाड़ियों के साथ निकल रहे हैं, लेकिन जलभराव की वजह से बीच में ही उनकी गाड़ियां बंद हो रही है. ऐसे में उन्हें नुकसान तो हो ही रही है, लेकिन इसे साथ-साथ उनके जान पर भी बन आई है.