हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज दिल्ली कूच करेंगे पलवल के किसान, बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई - पलवल किसान दिल्ली एंट्री

पलवल के किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं. एंट्री नहीं मिलने पर किसानों ने बदरपुर बॉर्डर जाम करने की चेतावनी दी है. जिसे देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

badarpur border heavy police
आज दिल्ली कूच करेंगे पलवल के किसान, बढ़ाई गई बदरपुर बॉर्डर की सुरक्षा

By

Published : Dec 3, 2020, 11:50 AM IST

फरीदाबाद:किसान आंदोलन को कई राज्यों के किसानों और दूसरे संगठनों का साथ मिल रहा है. ऐसे में हरियाणा के पलवल जिले के किसानों ने भी आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया है. किसानों ने हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंचने की बात कही है. जिसके बाद बदरपुर बॉर्डर पर एक बार फिर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है.

किसानों के ऐलान के बाद बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. दिल्ली के बायपास रोड पर भी भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस आने जाने वाली गाड़ियों को चेक कर रही है. जिसके बाद ही गाड़ियों को बॉर्डर की ओर जाने दिया जा रहा है.

आज दिल्ली कूच करेंगे पलवल के किसान, बढ़ाई गई बदरपुर बॉर्डर की सुरक्षा

ये भी पढ़िए:कृषि कानूनों का विरोध: आज पलवल के किसान करेंगे बदरपुर बॉर्डर सील

बता दें कि पलवल के किसानों ने बुधवार को बैठक के बाद 3 दिसंबर को बदरपुर बॉर्डर आने की घोषणा की थी, जिसके बाद बॉर्डर पर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है. किसानों ने ये निर्णय लिया था कि गुरुवार को पलवल की जाट धर्मशाला में एकत्रित होकर पैदल ही दिल्ली के लिए कूच करेंगे और दिल्ली में एंट्री नहीं मिलने पर बदरपुर बॉर्डर करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details