हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानें कैसे लगाते थे लोगों को चूना - फरीदाबाद ताजा समाचार

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों के फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह का चौथा सदस्य अभी फरार चल रहा है.

Health Insurance Policy
Health Insurance Policy

By

Published : Jul 9, 2021, 3:41 PM IST

फरीदाबाद: साइबर थाना पुलिस ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक, अमित और राजेंद्र के रूप में हुई है. इस गिरोह का चौथा आरोपी प्रवीण फरार चल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का चौथा आरोपी प्रवीण पॉलिसी धारकों का डाटा कहीं से खरीद कर लाता है. डाटा में ये जानकारी होती है कि किस पॉलिसी की वैधता खत्म होने वाली है, कौनसी पॉलिसी की किस्त बकाया है और कौनसी पॉलिसी सस्पेंड हो चुकी है. उस डाटा में ये सभी जानकारियां मौजूद होती हैं. उस डाटा के आधार पर आरोपी पॉलिसी धारकों के पास फोन करते.

इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल कराने और उस पर कैशबैक दिलाने या फिर जिन पॉलिसी की किस्त बकाया थी उनको दोबारा से चालू करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते. पॉलिसी धारकों को कैशबैक का लालच देकर वो अपने खातों में पैसे डलवा लेते थे. एक बार पैसा आरोपियों के बैंक खाते में आने के बाद वो अपना नंबर बंद कर देते थे. एटीएम के जरिए वो बैंक से सारे पैसे निकाल लेते थे.

इसी तरह फरीदाबाद सेक्टर-62 के रहने वाले मनोज धोखाधड़ी का शिकार हुए. मनोज ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस को दी शिकायत में मनोज ने बताया कि आरोपियों ने झांसा देकर उससे 60500 रुपये हड़प लिए. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हरियाणा में चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रैक्टर से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, सिम कार्ड और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. आरोपियों के बैंक खातों में पिछले 6 महीने में धोखाधडी से हासिल करीब 60 लाख रुपये का लेन-देन पाया गया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभिषेक पहले भी धोखाधड़ी के मामले में 2 बार जेल जा चुका है. आरोपियों ने एनसीआर एरिया में तकरीबन 40 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. इस बारे में सभी संबंधित थाना को सूचित किया जा चुका है. आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details