फरीदाबाद: साइबर थाना पुलिस ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक, अमित और राजेंद्र के रूप में हुई है. इस गिरोह का चौथा आरोपी प्रवीण फरार चल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का चौथा आरोपी प्रवीण पॉलिसी धारकों का डाटा कहीं से खरीद कर लाता है. डाटा में ये जानकारी होती है कि किस पॉलिसी की वैधता खत्म होने वाली है, कौनसी पॉलिसी की किस्त बकाया है और कौनसी पॉलिसी सस्पेंड हो चुकी है. उस डाटा में ये सभी जानकारियां मौजूद होती हैं. उस डाटा के आधार पर आरोपी पॉलिसी धारकों के पास फोन करते.
इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल कराने और उस पर कैशबैक दिलाने या फिर जिन पॉलिसी की किस्त बकाया थी उनको दोबारा से चालू करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते. पॉलिसी धारकों को कैशबैक का लालच देकर वो अपने खातों में पैसे डलवा लेते थे. एक बार पैसा आरोपियों के बैंक खाते में आने के बाद वो अपना नंबर बंद कर देते थे. एटीएम के जरिए वो बैंक से सारे पैसे निकाल लेते थे.