फरीदाबाद: हरियाणा में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बहनों ने घर से दूर रह रहे भाइयों के लिए राखी भेजना शुरू कर दिया है. इस दिनों देश के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से राखी का पार्सल भीगने का खतरा बढ़ जाता है. इस समस्या को देखते हुए डाक विभाग ने खास लिफाफे तैयार किए हैं. दरअसल डाक विभाग अब वाटरप्रूफ लिफाफे की बिक्री कर रहा है.
रक्षाबंधन के लिए पोस्ट ऑफिस ने की खास तैयारी, वाटरप्रूफ लिफाफे किए जारी, ताकि बारिश में राखी रहे सुरक्षित - हरियाणा डाक विभाग
इस बार रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर डाक विभाग ने खास लिफाफे तैयार किए हैं. डाक विभाग अब वाटरप्रूफ लिफाफे की बिक्री कर रहा है. ताकि बारिश की वजह से राखी खराब ना हों.
Published : Aug 23, 2023, 1:05 PM IST
वाटरप्रूफ लिफाफे की वजह से बारिश में बहनों की ओर से भेजी जाने वाली राखी खराब नहीं होंगी. इसके माध्यम से दूरदराज रहने वाले भाइयों को बहनें वाटरप्रूफ लिफाफे में राखी सुरक्षित भेज सकेंगी. बल्लभगढ़ डाक विभाग के अधिकारी रविंद्र ने बताया कि राखी के लिए विशेष वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध करवाए गए हैं. ताकि समय पर भाईयों तक राखी सुरक्षित पहुंच सके. वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत ₹10 रखी गई है.
कीमत कम होने के चलते बहनों को ये लिफाफे काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बस में यात्रा फ्री कर दी है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस बार भी रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाएगी, ताकि सभी बहनें अपने भाईयों के घर जाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकें. महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ रोडवेज में मुफ्त सफर करने की सुविधा का लाभ ले सकती हैं.