फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक (Omicron case in haryana) दे दी है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया और ओमीक्रोन से लड़ने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. सीएम सीटी करनाल में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले की पुष्टि के बाद औद्योगिक नगरी में भी ओमीक्रॉन वैरिएंट का एक मामला सामने (omicron in Faridabad) आया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग और लोगों में खतरे की घंटी बज गयी है.
फरीदाबाद में पढ़ाई कर कनाडा से लौटी 24 वर्षीय युवती में ओमीक्राॅन वैरिएंट (omicron in Faridabad) की पुष्टि हुई है. जिसके बाद युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि संक्रमित युवती के संपर्क में आने के बाद युवती की मां और मौसी के सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल इन दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. ग्रीन फील्ड कॉलोनी इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय युवती कनाडा से 13 दिसंबर को भारत आयी थी. युवती वहां पढ़ाई करती है. 16 दिसंबर को उसके सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहले केस की पुष्टि हुई थी. सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया था. ये व्यक्ति पुर्तगाल देश से आया था. जिसके बाद कोरोना टेस्ट में ये पॉजिटिव मिला था. व्यक्ति कुछ दिन पहले ही करनाल आया था. व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ है. बेटे के सैंपल को भी दिल्ली भेजा गया है. फिलहाल व्यक्ति को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.