हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के बाद फरीदाबाद में भी मिला ओमीक्रोन का मामला, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की तैयारियां - corona new variant found haryana

हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron case in haryana) ने दस्तक दे दी है. हरियाणा के करनाल में ओमीक्रोन की पुष्टि के बाद फरीदाबाद में भी एक ओमीक्रोन संक्रमण के मामला सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है.

haryana omicron update
haryana omicron update

By

Published : Dec 23, 2021, 7:40 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक (Omicron case in haryana) दे दी है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया और ओमीक्रोन से लड़ने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. सीएम सीटी करनाल में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले की पुष्टि के बाद औद्योगिक नगरी में भी ओमीक्रॉन वैरिएंट का एक मामला सामने (omicron in Faridabad) आया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग और लोगों में खतरे की घंटी बज गयी है.

फरीदाबाद में पढ़ाई कर कनाडा से लौटी 24 वर्षीय युवती में ओमीक्राॅन वैरिएंट (omicron in Faridabad) की पुष्टि हुई है. जिसके बाद युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि संक्रमित युवती के संपर्क में आने के बाद युवती की मां और मौसी के सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल इन दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. ग्रीन फील्ड कॉलोनी इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय युवती कनाडा से 13 दिसंबर को भारत आयी थी. युवती वहां पढ़ाई करती है. 16 दिसंबर को उसके सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि हरियाणा में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहले केस की पुष्टि हुई थी. सीएम सिटी करनाल में एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया था. ये व्यक्ति पुर्तगाल देश से आया था. जिसके बाद कोरोना टेस्ट में ये पॉजिटिव मिला था. व्यक्ति कुछ दिन पहले ही करनाल आया था. व्यक्ति का बेटा भी संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ है. बेटे के सैंपल को भी दिल्ली भेजा गया है. फिलहाल व्यक्ति को कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिला ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला केस, पुर्तगाल से आए व्यक्ति में हुई पुष्टि

बता दें कि गुरुवार को विदेश से लौटे तीन अन्य लोगों के सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) लैब भेजे गए है. प्रदेश में ओमीक्रोन के मामले मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में फरीदाबाद के बीके अस्पताल परिसर में 96 बेड के अस्थायी अस्पताल को कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया है. जिसमें 20 वेंटिलेटर बेड तैयार कर लिए गए हैं. साथ ही अस्पताल परिसर में 72 बेड ओमिक्रॉन मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details