फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए हर घंटे मीठे और ठंडे पानी की व्यवस्था के आदेश जारी किए हैं. इसी को लेकर आज हमारी टीम ने बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूलों में पानी की व्यवस्था का जायजा लिया. तो वहां पर जाना कि सभी सरकारी स्कूलों में अधिकतर बच्चों को समय पर मीठा ठंडा पानी प्राप्त हो रहा है. खुद स्कूल के अध्यापक भी हर घंटे में बच्चों को पानी पीने के लिए समय देते हैं.
पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आम लोग बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. तो वहीं, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी इस भीषण गर्मी की चपेट में ना आए इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दिए हैं, कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को समय-समय पर ठंडा और मीठा पानी पिलाया जाए. ताकि बच्चे गर्मी के प्रकोप से बच सकें.
वहीं बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूलों में सरकार के आदेशों की पालना की जा रही है. हर घंटे बच्चों को पानी पीने के लिए समय दिया जाता है. अध्यापकों की मानें तो पहले से ही गर्मी को देखते हुए स्कूल में नियम लागू किया जा चुका है कि हर घंटे में बच्चों को साफ-सुथरा ठंडा पानी मिले. यहां स्कूल के बच्चों ने भी बताया कि उन्हें समय पर साफ पानी पीने के लिए मिलता है. सभी टीचर्स उन्हें पानी पीने के लिए समय देते हैं और पानी की अच्छी व्यवस्था यहां पर रहती है.