हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल में पानी पीने के लिए बजेगी घंटी, बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए सरकार ने दिए निर्देश - Weather Update in Haryana

हरियाणा में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने स्कूल के लिए अहम निर्णय लिए हैं. स्कूल में मीठे और साफ पानी की व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं. साथ ही स्कूल में विशेषतौर पर पानी पीने के लिए समय पर घंटी बजाई जाएगी. ताकि बच्चे पानी पी सकें और गर्मी से बच सकें.

Haryana Government issued guidelines in school
स्कूल में पानी पीने के लिए बजेगी घंटी

By

Published : May 25, 2023, 5:14 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए हर घंटे मीठे और ठंडे पानी की व्यवस्था के आदेश जारी किए हैं. इसी को लेकर आज हमारी टीम ने बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूलों में पानी की व्यवस्था का जायजा लिया. तो वहां पर जाना कि सभी सरकारी स्कूलों में अधिकतर बच्चों को समय पर मीठा ठंडा पानी प्राप्त हो रहा है. खुद स्कूल के अध्यापक भी हर घंटे में बच्चों को पानी पीने के लिए समय देते हैं.

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आम लोग बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. तो वहीं, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी इस भीषण गर्मी की चपेट में ना आए इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दिए हैं, कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को समय-समय पर ठंडा और मीठा पानी पिलाया जाए. ताकि बच्चे गर्मी के प्रकोप से बच सकें.

वहीं बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूलों में सरकार के आदेशों की पालना की जा रही है. हर घंटे बच्चों को पानी पीने के लिए समय दिया जाता है. अध्यापकों की मानें तो पहले से ही गर्मी को देखते हुए स्कूल में नियम लागू किया जा चुका है कि हर घंटे में बच्चों को साफ-सुथरा ठंडा पानी मिले. यहां स्कूल के बच्चों ने भी बताया कि उन्हें समय पर साफ पानी पीने के लिए मिलता है. सभी टीचर्स उन्हें पानी पीने के लिए समय देते हैं और पानी की अच्छी व्यवस्था यहां पर रहती है.

भिवानी में हर घंटे में विशेष घंटी बजाने के आदेश: वहीं, जिला भिवानी में भी गर्मी के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों में ओआरएस के घोल खरीदने के आदेश दिए हैं और पानी का प्रबंध करने की भी बात कही है. गर्मी अधिक होने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं. स्कूलों में सरकार ने आदेश दिए हैं कि पानी की सही से व्यवस्था हो. पानी पीने के लिये हर घंटे में विशेष घंटी बजाने के भी आदेश दिए हैं, जिसमें बच्चे पानी पीने जाएंगे. ताकि गर्मी से बचाव हो सके. वहीं, स्कूलों में खिड़कियों से गर्म हवा ना आये इसके लिए पर्दे लगाने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश-आंधी का येलो अलर्ट, जानिए कब तक मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

भिवानी के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि प्रदेश में गर्मी चरम पर है. ऐसे में गर्मी से निजात दिलाने के लिए स्कूलों में ओआरएस घोल खरीदने को कहा गया है. पानी के लिए हर घंटे घंटी बजाने की बात कही गई है. गर्मी अधिक है इसके लिए पर्दे लगाने को भी कहा गया है. ताकि गर्म हवा अंदर ना आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details