फरीदाबाद: जार्डन में चल रही एएसबीसी एशियाई युवा-जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप-2022 (Asian Youth and Junior Boxing Championships jordan) में फरीदाबाद की छोरियों ने सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर अपने परिवार, जिला ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. छोरियों की इस उपलब्धि पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. जॉर्डन देश में इस समय एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें दुनिया भर के बॉक्सिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
इसी प्रतियोगिता में भारत की तरफ से खेलते हुए हरियाणा के जिला फरीदाबाद की खिलाड़ी माही सिवाच और तनीषा लांबा ने पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम जॉर्डन में ऊंचा किया है. माही सिवाच ने 46 वर्ग किलोग्राम भार में खेलते हुए सिल्वर पदक जीता है तो तनीषा लांबा ने 54 वर्ग किलोग्राम में कांस्य पदक पर कब्जा किया है. दोनों ही हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं. माही फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी की रहने वाली है तो मनीषा लांबा फरीदाबाद के गांव मुंझेसर की रहने वाली है.