फरीदाबाद:हरियाणा में चुनाव के लिए अभी डेढ़ साल का समय बाकी है. लेकिन बीजेपी ने चुनाव में जीत की तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी है. जिसके चलते बीजेपी नेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. हरियाणा के कैबिनेट व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा इन दिनों अपने इलाके में विकास कार्यों की गति को तेज करने में जुट गए हैं. जिसके चलते बल्लभगढ़ में विकास कार्यों की रफ्तार तीव्र हो गई है.
ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़ में कैबिनेट मंत्री ने किया निर्माणाधीन स्कूल का निरीक्षण, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में शुक्रवार को पंजाबी बाड़ा कॉलोनी को करीब एक करोड़ रुपये की सौगात दी है. जिसके चलते पंजाबी बाड़ा कॉलोनी की गलियों को अब आरएमसी से बनाया जाएगा. इन गलियों के निर्माण कार्य से पहले पीने के पानी की लाइन और सीवर लाइन का भी निर्माण किया गया है. जिसके बाद कॉलोनी में गलियों को बनाने का काम शुरू होगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं आने दी है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने जमकर पैसा दिया है. इस दौरान मूलचंद शर्मा ने घोषणा कि की पंजाबी बाड़ा वासियों के लिए खंडहर पड़े सामुदायिक भवन की जगह नया सामुदायिक भवन भी जल्दी ही बनाया जाएगा. इस सामुदायिक भवन पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का निवेश होगा. जिसका शिलान्यास भी जल्दी हो होगा.
ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे को जोड़ेगा गुरुग्राम कैनाल रोड, 10 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से होगा तैयार, जानें खासियत
वहीं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम केनाल के साथ बनाई जाने वाली आरएमसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए हरियाणा सरकार द्वारा बल्लभगढ़ में खर्च किए गए हैं. जिनमें बेटियों के लिए नए स्कूल भवनों की बात हो या फिर सुषमा स्वराज पीजी कॉलेज का निर्माण हो. उन्होंने बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, लगातार लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार से धनराशि लेकर आ रहे हैं. इसके अतिरिक्त बल्लभगढ़ विधानसभा के लिए 10 करोड़ 70 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों की फाइल टेंडर प्रक्रिया में लगी है. जैसे ही टेंडर पास हो जाएंगे वैसे ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.