हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर एहसान नहीं किया, बदले में उनको भी मंत्री पद मिला- बिप्लब देव

हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार में अब खटास नजर आने लगी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे गठबंधन को लेकर बयानबाजी में तल्खी बढ़ रही है.

biplab dev on bjp jjp alliance
biplab dev on bjp jjp alliance

By

Published : Jun 6, 2023, 7:52 PM IST

जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर अहसान नहीं किया- बिप्लब देव

फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है. इसके बदले जेजेपी के लोगों को मंत्री पद मिला है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं. बता दें कि जेजेपी नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि ना तो मेरे पेट में दर्ज है और ना ही मैं डॉक्टर हूं. मेरा काम अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करना है.

दुष्यंत के इसी बयान पर पलटवार करते हुए बिप्लब देव ने जेजेपी पर निशाना साधा है. मंगलवार को हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विधायकों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में मिशन 2024 को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद उन्होंने सरकार के नौ साल के कामकाज को जनता तक पहुंचाने का प्लान बनाया. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने वाली है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, बिना पर्ची बिना खर्चे की नौकरियां, परिवार पहचान पत्र समेत ऐसे बहुत से काम हैं. जिनसे प्रदेश की जनता बेहद खुश है. जेजेपी को लेकर पूछे गए एक सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि जेजेपी ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया है, तो इस सरकार में उनके भी मंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जेजेपी ने कोई एहसान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने जेजेपी को कहा चमगादड़, चचेरे भाई और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि जेजेपी के साथ आने वाले समय में गठबंधन जारी रहेगा कि नहीं रहेगा. इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है. हिमाचल और कर्नाटक के नतीजों पर पूछे गए सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि आप केवल 2 प्रदेशों की बात करते हैं. देश के बाकी हिस्सों की तरफ देखिए आपको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की मेहनत नजर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने के लिए कठोर तपस्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details