हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्रा से यौन शोषण मामला: सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल को किया सस्पेंड - गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि कॉलेज का सहायक प्रोफेसर वशिष्ठ ,लैब टेक्नीशियन जगदेव और चपरासी ये तीनों लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं. अगर कोई लड़की उन्हें इंकार करती है तो वो उन्हें फेल करने की धमकी देते हैं.

सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

By

Published : May 24, 2019, 6:20 PM IST

Updated : May 24, 2019, 9:27 PM IST

फरीदाबाद:छात्रा के यौन शोषण मामले मेंगवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार को हरियाणा सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. सरकार ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिया है.

सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल को किया सस्पेंड.

प्रिंसिपल पर पीड़ित छात्रा ने लगाए थे आरोप
पीड़िता ने मामले की CBI जांच की मांग करते हुए कहा था कि उसे अपने प्रिंसिपल पर भी भरोसा नहीं है. उसने बताया था कि प्रिंसिपल आरोपियों का दोस्त है, इसलिए उसे लगता कि प्रिंसिपल कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगा.

क्या है मामला ?
दो महीने पहले गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की एक छात्रा ने मेल कर शिकायत की थी कि कॉलेज में छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा है . छात्रा ने कॉलेज के सहायक प्रोफेसर वशिष्ठ ,लैब टेक्नीशियन जगदेव और चपरासी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उसका आरोप था कि ये तीनों छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर उनके साथ गलत काम करते हैं. छात्रा की शिकायत के बाद मामला सीएम विंडो पहुंचा. जिसके बाद सीएम ने जांच के आदेश दिए. तीनों आरोपियों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. अब कॉलेज के प्रिंसिपल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

Last Updated : May 24, 2019, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details