हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल की सीएम से गुहार: मुझे बचा लो 'साहब', तभी तो मैं हरियाणा के भविष्य को संवार पाऊंगा! - फरीदाबाद का सरकारी स्कूल जर्जर

भले ही हरियाणा सरकार सूबे में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लाख दावे करती हो, लेकिन फरीदाबाद के सरकारी स्कूल (government senior secondary school faridabad) में तस्वीरें दावों से एकदम अलग दिखाई दे रही हैं.

government school of faridabad sector 8
government school of faridabad sector 8

By

Published : Apr 24, 2022, 9:10 AM IST

फरीदाबाद: सेक्टर 8 का सरकारी स्कूल जर्जर (school building bad condition in faridabad) हालत में है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग इतनी खराब है कि यहां पढ़ना दो दूर, बैठना भी किसी खतरे से कम नहीं है. विद्यालय प्रशासन (government senior secondary school faridabad) कई बार उच्च अधिकारियों को इसे ठीक करने की अपील कर चुका है, लेकिन आज तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद्र के मुताबिक ये स्कूल पहले कॉलेज हुआ करता था. बाद में इसे हाई स्कूल कर दिया गया. ये बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है. दीवारें भी अब जर्जर हालत में हैं. कई बार विभाग को इस समस्या के लिए लेटर लिखा, लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. प्रिंसिपल रमेश चंद ने बताया कि इस स्कूल में करीब 1000 बच्चे पढ़ते हैं.

स्कूल की सीएम से गुहार: मुझे बचा लो 'साहब', तभी तो मैं हरियाणा के भविष्य को संवार पाऊंगा!

स्कूल में आर्ट्स कॉमर्स और साइंस की क्लास लगनी शुरू हो चुकी हैं. जिसके लिए 6 क्लास की रिक्वायरमेंट भेजी गई थी और अभी तक उसकी मंजूरी नहीं मिली है. इन सभी बच्चों को बगल के हॉस्टल में शिफ्ट करके पढ़ाया जा रहा है. स्कूल (government school of faridabad sector 8) की तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है. जैसे वो सरकार से बातें कर रही हैं और ठीक होने की गुहार लगा रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details