फरीदाबाद: सेक्टर 8 का सरकारी स्कूल जर्जर (school building bad condition in faridabad) हालत में है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग इतनी खराब है कि यहां पढ़ना दो दूर, बैठना भी किसी खतरे से कम नहीं है. विद्यालय प्रशासन (government senior secondary school faridabad) कई बार उच्च अधिकारियों को इसे ठीक करने की अपील कर चुका है, लेकिन आज तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद्र के मुताबिक ये स्कूल पहले कॉलेज हुआ करता था. बाद में इसे हाई स्कूल कर दिया गया. ये बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है. दीवारें भी अब जर्जर हालत में हैं. कई बार विभाग को इस समस्या के लिए लेटर लिखा, लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. प्रिंसिपल रमेश चंद ने बताया कि इस स्कूल में करीब 1000 बच्चे पढ़ते हैं.