फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर बात फरीदाबाद की करें तो गुरुवार को जिले से कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. इन चार कोरोना मरीजों में एक जमाती भी शामिल है. जबकि तीन मरीज फरीदाबाद के सेक्टर 28 के रहने वाले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है.
फरीदाबाद से सामने आए कोरोना के 4 नए मरीज, 1 जमाती शामिल - फरीदाबाद कोरोना के नए मरीज
10:01 April 30
फरीदाबाद से चार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
गौरतलब है कि फरीदाबाद में बुधवार तक 5 एक्टिव केस ही बचे थे. इन चार कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद फरीदाबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है. वहीं अबतक फरीदाबाद से कुल 50 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 41 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
ये भी पढ़िए:आज से हरियाणा में शुरू होंगे कोरोना रैपिड टेस्ट, होगा साउथ कोरियन किट का इस्तेमाल
आज से शुरू होंगे रैपिड टेस्ट
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 311 हो गई है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ तीन नए मामले सामने आए थे. वहीं केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद आज से हरियाणा में रैपिड टेस्ट शुरू होने जा रहे हैं. आज से हरियाणा में साउथ कोरियन किट के जरिए कोरोना के रैपिड टेस्ट किए जाएंगे.हरियाणा सरकार मानेसर स्थित साउथ कोरिया कंपनी की ओर से मिले 25 हजार रैपिड किट का इस्तेमाल करेगी.