हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेला: इस स्टॉल के स्वादिष्ट व्यंजनों की ओर खींचे आ रहे हैं लोग, जानिए है क्या है इस मेन्यु में खास - food corner mela

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में खाने-पीने के व्यंजन भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें में एक स्टॉल भी काफी चर्चाओं में है. इसकी खासियत है कि ये शाकाहारी खाने में नॉनवेज का जायका परोस रहे हैं.

food court in surajkuund fair

By

Published : Feb 12, 2019, 7:01 PM IST

फरीदाबाद: मेला घूमने जाएं और खाने की बात ना हो तो मजा नहीं आता. सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले में वैजले के शुद्व शाकाहारी व्यंजनों ने धूम मचा रखी है. मेला घूमने आने वाले लोग इन व्यजंनों के दिवाने हो गए है और वे इसके पैकेड व्यंजनों को घर भी लेकर जा रहे है.

बता दें, ये वैजले फूड कोर्ट स्टॉल का नंबर के- 2 है और गेट नम्बर 2 के पास स्थित है. आप भी इस स्टॉल पर आकर नॉनवेज का जायका वैज में ले सकते है, क्योंकि इसके सोया से बने उत्पाद लोगों को काफी पसंद कर रहे है.

सूरजकुंड मेले में खाने की स्टाल

वैजले के सोया सीख कबाबा, सोया शमी कबाब, सोया इंडि फराइस, सोया लेग पीस, सोया सलाईस, सोया चिका-रोगन जोश, सोया इटेलियन पास्ता, सोया नूगेट्स, सोया बर्गर पेटी, सोया नूडल्स, सोया वेगेट, सोया चिक्का, सोया इडि चॉप जो शुद्व सोयाबीन से बनाए गए है. ये व्यंजन ना केवल आपको स्वादिष्ट लगेगें बलकि नानवेज का भी मजा देंगे.

वैजले के ब्राडिंग मैनेजर अली ने बताया कि बहुत से लोगों ने उनका उत्पाद चखने के बाद नॉनवेज खाना छोड़ दिया है. जो उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं है. वह केवल देश की जनता को शुद्व और शाकाहारी भोजन परोसना चाहते है जिससे लोगों के स्वाद के साथ-साथ उनकी सेहत भी बरकरार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details