हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में ज्वेलरी शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, इंटीरियर और पैंट्री जलकर राख - fire in Tanishq Jewelery Showroom faridabad

फरीदाबाद के नामी ज्वेलरी शो रूम में गुरुवार (fire in Tanishq Jewelery Showroom faridabad) सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से शो रूम का इं​टीरियर और पैंट्री जलकर राख हो गए. आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

fire in Tanishq Jewelery Showroom faridabad fire in faridabad jewelery showroom fire in faridabad latest news
फरीदाबाद में नामी ज्वेलरी शो रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Mar 9, 2023, 3:38 PM IST

फरीदाबाद में ज्वेलरी शो रूम में आगजनी की घटना.

फरीदाबाद: शहर के बीके चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आग लग गई. शो रूम से गुरुवार सुबह करीब आठ बजे धुंआ निकलते देखकर गार्ड ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी. आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है, आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग फरीदाबाद की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण शो रूम का इंटीरियर और पैंट्री में रखा सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि आगजनी से हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

ज्वेलरी शो रूम मालिक के पहुंचने पर खोला गया शो रूम.

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के बीके चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम से गुरुवार सुबह आठ बजे धुंआ निकल रहा था. गार्ड ने शो रूम से धुंआ निकलते देखकर पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम मालिक को बुलवाया और उनकी मौजूदगी में शटर को खुलवाया. इसके बाद ही आग बुझाने का काम शुरू हो सका. इससे पहले आग से शो रूम का इंटीरियर जल चुका था.

पढ़ें:सोनीपत में सड़क किनारे मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी राई थाना पुलिस

आग शोरूम के पैंट्री शॉप तक सीमित रहने के कारण बड़ा नुकसान नहीं हो सका. जिस पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जल्द ही काबू पा लिया. दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग से शोरूम में बनी पैंट्री और इंटीरियर को ही नुकसान पहुंचा है, जबकि ज्वेलरी का कोई नुकसान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. गनीमत रही कि धुआं निकलता देख गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को दे दी.

आग से शो रूम का इंटीरियर और पैंट्री जलकर हुए राख.

जिसके कारण आग शो रूम के अन्य फ्लोर तक नहीं पहुंची और आस पास के दुकानों में भी कोई नुकसान नहीं हुआ. ज्वेलरी शो रूम में भी लाखों रुपए का नुकसान होने से बच गया. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी शो रूम होली के दिन खुला हुआ था और धुलंडी के कारण बुधवार को बंद था. आज सुबह शो रूम खुलने से पहले ही आगजनी की घटना हो गई.

पढ़ें:सोनीपत में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 2 की मौत और 1 घायल

गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती हैं. हालांकि दमकल विभाग की पूरी तरह से मुस्तैद है. यही कारण है​ कि शो रूम में आग के कारण बड़ा हादसा नहीं हो सका और समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. पिछली गर्मियों की बात करें, तो शॉर्ट सर्किट की वजह से 5 से 7 दुकानों में आग लग गई थी, जहां रखा लाखों का सामान जल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details