फरीदाबाद:खेड़ी पुल सब्जी मंडी में आगजनी की घटना के पीड़ित दुकानदारों ने मंगलवार को डीसी विक्रम यादव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. दुकानदारों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है. जिससे पीड़ित दुकानदारों को कुछ राहत मिल सके. दुकानदारों ने बताया कि देर रात मंडी की दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था. इस पर डीसी ने दुकानदारों को पटवारी से मौका मुआयना कराकर मदद देने का आश्वासन दिया है.
पीड़ित दुकानदार अनुराग ने बताया कि खेड़ी पुल स्थित मंगल मार्केट में 24 अप्रैल को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. जिसके कारण दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उसी नुकसान के मुआवजे को लेकर उन्होंने डीसी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में जो भी हो सकेगा वह मदद करेंगे.
शॉर्ट सर्किट से मंडी में लगी आग. पढ़ें :फरीदाबाद की मंडी में देर रात लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा दुकानें जलकर राख
वहीं, सब्जी की दुकान लगाने वाले मुरारी गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद मंगल बाजार मार्केट में आगजनी में उनकी दुकान भी जलकर राख हो गई थी. गौरतलब है कि खेड़ी पुल मार्केट में 24 अप्रैल को देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी थी लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची, जिसकी वजह से वहां पर 300 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई.
आग से जलकर राख हुई 300 दुकानें इस दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने वहां पर जाकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और आश्वासन भी दिया कि सरकार से उनको मुआवजा दिलाया जाएगा. लेकिन मुआवजा के दिशा में कोई कदम ना बढ़ता देख मंगलवार को दुकानदार इकट्ठा हुए. वे सेक्टर-12 स्थित डीसी दफ्तर में पहुंचे और डीसी विक्रम यादव को ज्ञापन सौंपा. आपको बता दें कि बाजार में 300 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, इनमें ज्यादातर दुकानें सब्जियों की थी.
पढ़ें :Fire Incident in Yamunanagar: यमुनानगर के फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
इसके अलावा राशन, कपड़े सहित अन्य सामानों की दुकानें भी जली हैं. ऐसे में अब गरीब दुकानदार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके. यहां पर बिजली विभाग की भी लापरवाही सामने आई थी. बताया जा रहा है कि मार्केट से सटे हुए बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. यदि बिजली विभाग इन पुराने तारों और खंभों पर ध्यान दें तो शॉर्ट सर्किट की वजह से इस तरह होने वाली आगजनी की घटना को रोका जा सकता है.