हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: तेलांगाना एक्सप्रेस में आग, बिना यंत्र यात्रियों ने खुद बचाई एक दूसरे की जान - तेलंगाना एक्सप्रेस

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना एक्सप्रेस की कैंटीन वाले डब्बे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. जिसके बाद आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 2 बोगियां आग की चपेट में आ गई.

फरीदाबाद: तेलंगाना एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग,टला बड़ा हादसा

By

Published : Aug 29, 2019, 11:54 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 12:19 PM IST

फरीदाबाद:लगातार हो रहे हादसों से भी रेल विभाग ने कुछ नहीं सीखा है. इसका एक उदाहरण आज फिर से उस वक्त देखा गया जब आगरा से दिल्ली की ओर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस पलवल और फरीदाबाद के बीच मलेरना गांव के पास आग की चपेट में आ गई.

फिर फेल हुए भारतीय रेलवे के दावे!

फिर फेल हुआ भारतीय रेलवे !
इस आग के बाद रेल विभाग के कर्मचारियों के पास आग पर काबू पाने के और न ही जिन बोगियों में आग लगी उन बोगियों को अलग करने के लिए कोई यंत्र नहीं थे. यात्रियों ने खुद ब खुद एक दूसरे की मदद करते हुए सभी की जान बचाई और आग वाली बोगियों को ट्रेन से अलग किया. यात्रियों की मदद आसपास खेतों में काम करने वाले किसानों ने भी की.

ट्रेन की कैंटनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक तेलंगाना एक्सप्रेस की कैंटीन वाले डब्बे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. जिसके बाद आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 3 बोगियां आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस बीच ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई.

सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर मिली. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

Last Updated : Aug 29, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details