फरीदाबाद:हरियाणा की इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो गुटोंके बीच लाठी डंडे और लात- घूंसों चलने लगे. मारपीट की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. झगड़े में दोनों गुटों के दर्जनभर से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही.
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल - फरीदाबाद में जमीनी विवाद
Faridabad Crime News: फरीदाबाद के चाचा चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गुटो में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लात, घूंसे चलने लगे. यही नहीं दोनो पक्षों की ओर से लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला किया गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला करते हो यह लोग फरीदाबाद के चाचा चौक कालोनी के रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी बीच लाठी-डंडे लेकर दोनो गुट के लोग आमने-सामने हो गए. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच पिछले काफी लंबे समय से प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. रविवार को एक गुट ने दूसरे गुट के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दूसरे गुट ने भी जमकर लाठी-डंडे चलाएं.
लाठी-डंडों से हुई इस लड़ाई के चलते आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग शिकायत दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस लड़ाई में जो भी लोग घायल हुए हैं उनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP