हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से फरीदाबाद में हुई 5वीं मौत, मरीजों की संख्या 137 - फरीदाबाद में कोरोना से पांचवी मौत

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के चलते पांचवीं मौत हुई है. वहीं जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 137 हो चुकी है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी है.

fifth death in faridabad due to corona virus
fifth death in faridabad due to corona virus

By

Published : May 16, 2020, 10:57 AM IST

फरीदाबाद:जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते फरीदाबाद में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

जिले में इस समय कोरोना वायरस के 137 मरीज हैं. जिनमें से 58 मरीज हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वहीं 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 630 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

कोरोना वायरस से फरीदाबाद में हुई पांचवी मौत

बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना वायरस जांच के लिए 6323 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 5556 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं 6996 यात्रियों को निगरानी पीरियड में रखा गया है. जिसमें से 1685 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकि 5307 लोग अभी निगरानी में हैं.

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी

फरीदाबाद प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में बढ़ोतरी करते हुए अलग-अलग जगह पर कई प्रकार के नए इंतजाम किए हैं. प्रशासन कोरोना संदिग्धों पर नजर रख रही है.

जिला प्रशासन शहर में जहां-जहां कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. उन इलाकों को बंद किया जा रहा है. जिले में 630 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. ऐसे में आने वाले समय में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, फरीदाबाद से लौट रहे थे अपने घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details