फरीदाबाद:शिवानी फरीदाबाद के जिस ग्रामीण क्षेत्र पन्हेरा खुर्द से आती है वहां आज भी लड़कियों को ज्यादा पढ़ने लिखने की आजादी नहीं है. लड़कियों को पढ़ाई के लिए परिवार का सपोर्ट भी नहीं मिलता है, लेकिन शिवानी ने ये साबित कर दिया है कि अगर लगन और कुछ करने की चाह हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. शिवानी ने 12th में आर्ट्स से 494 अंक हासिल कर टॉप किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शिवानी ने बताया कि वो हर रोज 7 से 8 घंटे पढ़ा करती थीं. निरंतर मेहनत और घरवालों के साथ से वो ये सफलता हासिल कर पाई हैं. शिवानी ने बताया कि वो IAS बनना चाहती हैं.