हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस के लोक लुभाने घोषणा पत्र पर किसानों का ऐसा फूटा गुस्सा

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर किसानों का कहना है कि कांग्रेस ने सत्तर सालों में ये सब क्यों नहीं किया. वोट के लालच के लिए ये सब कर रहे हैं.

By

Published : Apr 2, 2019, 7:57 PM IST

किसान

फरीदाबाद: कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में किसानों को लुभाने की पुरजोर कोशिश की है. लेकिन फरीदाबाद के किसान अभी भी कांग्रेस के पाले में जाने को तैयार नहीं है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि उनकी सरकार आने पर किसानों को सस्ते दरों पर लोन मिलेगा. अगर कोई किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो वह क्रिमिनल ऑफेंस नहीं बल्कि सिविल ऑफेन्स होगा.

किसानों की प्रतिक्रिया

किसानों के लिए हर साल अलग से बजट पेश होगा. किसानो के लिए एक राष्ट्रीय आयोग बनेगा. जब इन वादों पर किसानों से बात की गई तो किसानों ने कहा कि किसान सब जानता है. सिर्फ पांच सालों से बीजेपी की सरकार है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब कांग्रेस ने ये सब क्यों नहीं किया. आज चुनाव का समय है तो वोट के लालच के लिए ये सब कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details