हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़खल चौक पर किसानों को पुलिस ने रोका, किसान बोले- बदरपुर बॉर्डर तो जाकर रहेंगे - badkhal chowk farmers protest

भारी पुलिस बल के बीच किसानों ने बड़खल चौक पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसान नेताओं ने प्रशासन को ये भी चेतावनी दी है कि वो बदरपुर बॉर्डर पर अपना झंडा फहरा कर रहेंगे.

faridabad farmers agitation
faridabad farmers agitation

By

Published : Dec 6, 2020, 5:31 PM IST

फरीदाबाद:बदरपुर बॉर्डर को सील करने जा रहे किसानों के जत्थे को फरीदाबाद पुलिस ने बड़खल चौक पर रोक दिया है. अब भारी पुलिस बल के बीच किसानों ने बड़खल चौक पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसान अब रात को यहीं रुकेंगे. किसान नेताओं ने प्रशासन को ये भी चेतावनी दी है कि वो बदरपुर बॉर्डर पर अपना झंडा फहरा कर रहेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से बदरपुर बॉर्डर की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने गलत रणनीति बनाई और उन्हें बड़खल चौक पर ही रोक लिया.

ये भी पढे़ं-फरीदाबाद में पुलिस और किसानों के बीच झड़प

रतन सिंह सौरोत ने कहा कि अब किसान रात को यहीं पर रुकेंगे और कल से बदरपुल बॉर्डर के लिए कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि रात को ही आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी और रणनीति इस तरह से बनाई जाएगी कि पुलिस किसानों को ढूंढती रह जाएगी और किसान बदरपुर बॉर्डर पहुंच जाएंगे.

उन्होंने कहा कि किसान शरीफ हैं, इसलिए पुलिस की चालाकी को भाप नहीं पाए और पुलिस ने उन्हें फंसा कर रोक लिया, लेकिन अब किसान की रणनीति को पुलिस समझ नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details