फरीदाबाद:बल्लभगढ़ अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू हो गई है. इस बार ए-ग्रेड धान का सरकारी रेट 1885 रुपये तय किया गया है. जबकि सामान्य धान का रेट 1868 रुपये तय किया गया है. पिछली बार ए-ग्रेड धान का रेट 1835 रुपया था तो वहीं सामान्य धान का भाव 1815 रुपये था.
मंडी में धान की खरीद को लेकर जब किसानों से बात की गई तो वो मायूस दिखे. किसानों का कहना था कि वो फसल की खरीद से संतुष्ट नहीं है. किसानों ने बताया कि वो अपनी फसल बेचने के लिए आए हैं, लेकिन उन्हें सही दाम नहीं मिल रहा है. कुछ किसानों का ये भी कहना था कि उन्हें फसल खरीद के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
धान की खरीद से नाखुश दिखे बल्लभगढ़ के किसान, बोले- नहीं मिल रहा सही रेट ये भी पढ़ें-रादौर अनाज मंडी के बाहर लगा जाम, गेट पास को लेकर भी किसान परेशान
वहीं जब इस संबंध में मार्केट कमेटी के अधिकारी ऋषि कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल ही किसानों के पास मैसेज डाले हैं और आज से धान की खरीद शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि धान खरीद को लेकर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे. उन्हें रेट भी सही दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य में सरकार द्वारा 50 रुपये की वृद्धि की गई है. लेकिन एमएसपी को लेकर किसान अभी संतुष्ट नहीं हैं. किसानों का कहना है कि अगर उनकी धान एमएसपी पर भी बिकती है तभी भी उनकी लागत नहीं निकल रही है. जिससे उनपर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.