फरीदाबाद: देश में चुनावी माहौल है. नेता मैदान में हैं और माहौल में गरमी है. सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी है, लेकिन अब जनता समझदार है. लोग नेताओं को परख रहे हैं और तमाम पैमानों पर नाप-तोल कर अपने वोट का इस्तेमाल कर रही है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ग्राउंड जीरो पर हर वर्ग के लोगों का मिजाज जानने के लिए उतर चुकी है.
कैसा है फरीदाबाद का हाल: ग्राउंड जीरो से देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'
मौसम चुनाव का है. नेताओं ने विकास के तमाम दावे किए. लेकिन जमीन पर कितना विकास हुआ इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम लोगों की बीच पहुंची. हमारी इस पेशकश में जनता खुद बोलेगी.
डिजाइन फोटो
फरीदाबाद के युवा जागरुक हैं. अपने अधिकारों को समझते हैं. हमारी टीम फरीदाबाद को कॉलेजों में गई. हमारी टीम ने छात्राओं से मुलाकात की, युवाओं से रोजगार पर चर्चा की और महिला खिलाड़ियों से उनकी प्रेक्टिस में आ रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की.
फरीदाबाद के युवाओं भी हमारी टीम के साथ अपनी राय साझा की. देखिए खास कार्यक्रम हरियाणा बोल्या.
Last Updated : Apr 19, 2019, 7:18 PM IST