फरीदाबाद: जिले में सोमवार को इस सीजन का (Faridabad Weather update) पहला घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दिए. क्षेत्र में बढ़ती सर्दी के कारण लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी और गिरते तापमान से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 4 वर्षों में जनवरी में पहली बार ऐसी सर्दी देखी गई है.
फरीदाबाद शहर सोमवार को कोहरे की सफेद चादर में लिपटा दिखाई दिया. लोग दिन में वाहनों की लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए. सोमवार को जब शहरवासी नींद से उठे तो उन्होंने देखा कि चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरा इतना घना था कि 10 मीटर दूर तक भी नहीं देखा जा सकता था. स्थानीय शिव मंदिर से पूजा करके बाहर निकल रही महिलाओं की माने तो इस मौसम का यह पहला कोहरा (haryana winter news) है.