फरीदाबाद: अजरौंदा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा छात्राओं को अपराध के बारे में जानकारी दी, ताकि उनके साथ कुछ गलत ना हो सके. अगर कुछ गलत हो भी तो वो पुलिस से डरे नहीं, बल्कि बेझिझक पुलिस से शिकायत करें.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में बताया कि रोड पर हमें सावधानी से चलना चाहिए. रोड को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड पार करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि रोड पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी. अपने बचाव में ही सबका बचाव है.
उन्होंने बताया कि रेड लाइट पर कभी सिग्नल पर पार नहीं करना चाहिए, ग्रीन होने पर ही सिग्नल को पार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि अपने वाहन को हमेशा गति सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए. अपनी लेन में ही वाहन को चलाना चाहिए, वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करनी चाहिए. गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करें. सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें.
उन्होंने कहा कि गाड़ी के इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करें. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाएं. गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें. अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है, तो डायल 112 पर तुरंत सूचना दें. साइबर फ्रॉड कम्युनिटी पुलिसिंग प्रभारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि आजकल फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य बहुत सारी सोशल साइट्स पर वीडियो कॉल स्कैम चल रहा है.