हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Traffic Police Advisory: अजरौंदा से नीलम चौक जाने वाले यात्री ध्यान दें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इस रास्तों का करें इस्तेमाल

Faridabad Traffic Police Advisory: फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नीलम फ्लाईओवर 23 सितंबर से रिपेयर का काम पूरा होने तक बंद रहेगा.

faridabad traffic police advisory
faridabad traffic police advisory

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 23, 2023, 9:52 AM IST

फरीदाबाद: अजरौंदा से नीलम चौक की तरफ जाने वाले नीलम फ्लाईओवर पर एक साइड पर सड़क का रिपेयर काम जारी है. जिसे लेकर फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 23 सितंबर से रिपेयर का काम पूरा होने तक ये मार्ग बंद रहेगा. हालांकि नीलम चौक से अजरौंदा फ्लाईओवर की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग पहले की तरह सुचारू रूप से चालू रहेगा.

सड़क को (दो भागों में आने और जाने के लिए) डिवाइड किया गया है. फरीदाबाद - डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि नेशनल हाईवे पर अजरौंदा से नीलम चौक की तरफ जाने वाली नीलम फ्लाईओवर की एक साइड निर्माण कार्य (रिपेयर) के चलते 23 सितंबर से बंद रहेगी.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एफएमडीए द्वारा नीलम फ्लाईओवर की अजरौंदा से नीलम चौक जाने वाली साइड पर 23 सितंबर से रिपेयरिंग की जाएगी. जिसके चलते अजरौंदा फ्लाईओवर की एक साइड पूर्णतया बंद रहेगी. यातायात पुलिस द्वारा फ्लाईओवर की दूसरी साइड को दो हिस्सों में बांटकर वाहनों के आने और जाने की व्यवस्था की गई है. पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सड़क निर्माण के चलते अपनी मंजिल को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा जारी कि गई एडवाईजरी का पालन करें.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: फरीदाबाद में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, झगड़े के केस में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

इसके अलावा पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग मार्ग चुनें. यात्री अपनी सुविधा अनुसार बाटा, ओल्ड या बड़खल फ्लाईओवर का उपयोग करें तथा फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें. यदि किसी यात्री को कुछ समझ में ना आए या कोई क्वालिफिकेशन हो या यातायात में किसी भी तरह की परेशानी हो तो यात्री 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details