हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: पहले काट दी बिजली लाइन, फिर एटीएम उखाड़कर ही ले गए चोर

फरीदाबाद में चोर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर लगे एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. चोरों ने रात में घटना को अंजाम दिया.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:21 PM IST

एटीएम उखाड़ ले गए चोर

फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ के मलेरना गांव में शनिवार रात को चोर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को ही उखाड़ कर ले भागे. घटना के समय गांव के लोग मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन-कीर्तन कर रहे थे. चोरों ने एटीएम को उखाड़ने से पहले बैंक में जाने वाली बिजली की लाइन काट दी और एटीएम में लगे कैमरे को भी ऊपर मोड़ दिया.

एटीएम उखाड़ ले गए चोर

जिस भवन में एटीएम और बैंक है उसके मालिक धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि ये कितने बजे की घटना है. सुबह जब वो सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि केबिन में एटीएम नहीं है और पूरे केबिन में शीशे बिखरे पड़े हैं. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक शिशुपाल ने बताया कि उन्हें सुबह किसी ने फोन पर घटना की जानकारी दी कि मलेरणा गांव में लगे एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए.

उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी देखने और मैनेजर की शिकायत मिलने के बाद ही इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. तभी ये पता चल पाएगा कि एटीएम के अंदर कितने पैसे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details