हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः लॉकडाउन में एजुसेट चैनलों से पढ़ाई कर रहे छात्र - लॉकडाउन में एजुसेट चैनलों से पढ़ाई कर रहे छात्र फरीदाबाद

लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से शुरू किए गए 4 एजुसेट चैनल छात्रों की पढ़ाई के लिए सहारा बन रहे हैं. सैटेलाइट चैनलों का बच्चों को भरपूर फायदा हो रहा है. बच्चे घर पर बैठकर टीवी के माध्यम से विभिन्न विषयों से जुड़ा ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं.

Faridabad Students studying with Edusat channels in lockdown
Faridabad Students studying with Edusat channels in lockdown

By

Published : Apr 18, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 12:58 PM IST

फरीदाबादःदेश में लगे लॉकडाउन की मार हर किसी पर पड़ रही है. छात्र भी इससे बच नहीं पाए हैं. कोरोना के कहर के बीच स्कूल बंद है, लिहाजा पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है. बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए अब ऑनलाइन सिस्टम, मोबाइल और टीवी के जरिए बच्चों की पढ़ाई चल रही है. छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए हरियाणा सरकार ने 4 एजुसेट टीवी चैनल शुरू किया है. ऐसे ही एक परिवार का जायजा लिया ईटीवी भारत ने जहां बच्चे टीवी के जरिए पढ़ाई कर रहे थे.

टीवी के जरिए पढ़ाई करना इन छात्रों का पहला ही अनुभव है, जिसको हमारे संवाददाता ने छात्रों से बातचीत की. इस दौरान राखी शर्मा नाम की छात्रा ने बताया कि

टीवी पर पढ़ाना अच्छा लग रहा है. लेकिन जैसे उनके टीचर पढ़ाते हैं, उससे अच्छा टीवी पर नहीं पढ़ाया जा रहा है. फिर भी उनका काम चल रहा है और पढ़ाई में ब्रेक नहीं लग रहा है.

वहीं खुशबू शर्मा नाम के छात्रा ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद उनके के मन में उनकी पढ़ाई डिस्टर्ब होने का डर बैठ गया था. लेकिन अब जब छात्रों को टीवी के जरिए पढ़ाई करने की सुविधा मिल रही है, तो वो बिना किसी ब्रेक के अपनी पढ़ाई जारी रख पा पा रहे हैं.

फरीदाबादः लॉकडाउन में एजुसेट चैनलों से पढ़ाई कर रहे छात्र

वहीं नवीन और पायल नाम के छात्र छात्रा ने भी टीवी पर पढ़ने को एक अच्छा अनुभव बताया.

वहीं एजुसेट के जरिए बच्चों को पढ़ाने के सरकार के कदम की तारीफ बच्चों के अभिभावक भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि

अभी तक तो बच्चे बिना पढ़ाई के ही रह रहे थे. उन्हें किताबे भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सारी दुकाने बंद हैं. ऐसे में टीवी के माध्यम से उनकी पढ़ाई जा रहेगी.

लॉकडाउन का असर तो बच्चों की शिक्षा पर पड़ ही रहा है. लेकिन बच्चों की शिक्षा में ब्रेक ना लगे इसके लिए सरकार ने भी कई कदम उठाए हैं. स्कूलों में व्हाट्एप ग्रुप बनाकर पढ़ाई की जारी है. कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है. 4 टीवी चैनल शुरू किए गए है. वहीं हरियाणा बोर्ड ने भी 'ब्राइट ट्यूटी डिजिटल लर्निंग एप' बनाया. जिसके जरिए छात्र बोर्ड के सिलेबस देख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः-TWEET: कोरोना के दौर में गृहमंत्री अनिल विज की अच्छी उम्मीदें

Last Updated : Apr 19, 2020, 12:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details