फरीदाबाद: हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पाबंदियां लगा दी हैं. जिसके चलते अब सुरक्षित हरियाणा के तहत 2 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक के लिए नई गाइडलाइन जारी (haryana new corona guidelines) की गई है. सरकार द्वारा जारी नई कोविड गाइडलाइंस के अनुसार बाजारों को शाम 5 बजे बंद करने के आदेश दिये गये हैं. सरकार के इस फैसले से व्यापारी वर्ग में नाराजगी देखने (Faridabad shopkeeper unhappy) को मिल रही है.
फरीदाबाद के व्यापार संगठनों के प्रधानों का कहना है कि पहले ही मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों पर अब सरकार का 5 बजे दुकानों को बंद करने का फैसला गलत है. हालांकि व्यापार संगठनों का कहना है कि सरकार ने जो भी फैसला लिया है, वो सोच समझ कर लिया होगा. क्योंकि जिस तरह से महामारी बढ़ रही है उसके लिए सभी को साथ मिलकर चलना होगा, लेकिन 5 बजे दुकानों को बंद करने का समय गलत है. व्यापारियों ने कहा कि इसके लिए वह बड़े विधायकों से लेकर मंत्रियों तक बात कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिनी लॉकडाउन! पांच जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर बंद, पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज भी बंद
बता दें कि कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron in haryana) के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन' को 12 जनवरी सुबह 5 बजे तक (haryana new corona guidelines) के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ-साथ हरियाणा के 5 जिलों में खास तौर पर जिम, सिनेमा हॉल आदि बंद करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि, 25 दिसंबर 2021 से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लागू है.
हरियाणा सरकार ने नए आदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने के आदेश दिए हैं. साथ ही सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे. इसके अलावा मॉल और बाजार 5 बजे तक ही खुल सकेंगे. सरकार के आदेश में कहा गया है कि बार और रेस्तरां को 50% बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति है. खेल परिसर, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे. इसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंप को छूट दी गई है. सभी मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे.