फरीदाबाद:हरियाणा में फरीदाबाद राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Faridabad Raja Nahar Singh Cricket Stadium) बदहाली के आंसू बहा रहा है 8 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की और दर्जनों रणजी ट्रॉफी सहित ढेरों क्रिकेट प्लेयरर्स देने वाला राजा नाहर सिंह स्टेडियम ही है. यह हाल तो तब है जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने खुद कहा था कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को फिर से संवारा जाएगा फिर से स्टेडियम की हालत सुधारी जाएगी. ताकि फिर से यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैचों का गवाह बन सके.
कछुए की रफ्तार से काम शुरू हुआ काम: लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि कछुए की रफ्तार से काम शुरू तो हो गया है लेकिन कब खत्म होगा अभी कहना मुश्किल है. इसी साल 28 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित विधायकों की समिति ने निर्माण कार्य को देखने के लिए स्टेडियम (Faridabad Cricket Stadium) का दौरा किया था. जब विधायकों की कमेटी ने दौरा किया था तब भी स्टेडियम के अंदर बदहाली का आलम था.
ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम : स्टेडियम के अंदर तब भी घास और लंबी लंबी झाड़ियां (Cricket Stadium in bad condition) थी और आज भी यही हालत है. हालांकि काम के नाम पर फेब्रिकेशन का छिटपुट काम जरूर हो रहा है लेकिन आज भी हालत में सुधार नहीं है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर स्टेडियम के अंदर का जायजा लिया. वहीं मौके पर पता चला कि जिस रफ्तार से काम होने चाहिए उस रफ्तार से काम नहीं हो रहा है.
ईटीवी भारत के कैमरे से भागे अधिकारी: काम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अभी भी कई साल लग जाएंगे स्टेडियम को ठीक करने में सवारने में ईटीवी भारत ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारी सवालों से भागते नजर आए. जिसके बाद SDO जीतराम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने भी कई बार बात करने से मना किया. लेकिन फिर ऑफ कैमरा कहा कि काम हो रहा है और जल्दी ही काम खत्म हो जाएगा.
सीएम मनोहर लाल ने स्टेडियम को फिर से संवारने कि की थी घोषणा: कोशिश की जा रही है कि समय रहते हुए इन कामों को पूरा करके स्टेडियम को एक नया रुप दिया जाएगा ताकि फिर से यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (international cricket match) का आयोजन किया जा सके. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जून 2015 में बड़खल में आयोजित रैली में शामिल हुए थे. उस दौरान बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के फिर से सुचारू रूप से चलाने को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की थी.