हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के चक्का जाम को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर - faridabad farmers protest

किसानों के चक्का जाम को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर है. जिलेभर में 3500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा एंबुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड और वज्र आदि वाहन भी तैनात रहेंगे. किसानों की मूवमेंट पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है.

faridabad police
faridabad police

By

Published : Feb 5, 2021, 10:37 PM IST

फरीदाबाद: शनिवार को किसान देशव्यापी चक्का जाम करेंगे. इसी के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से किसानों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में ससस्त्र पुलिस बल के 3500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एंबुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड और वज्र आदि वाहन भी तैनात रहेंगे.

ये भी पढे़ं-किसान आंदोलन में शामिल ये 8 साल का बच्चा कभी नहीं गया स्कूल, पीएम को फर्राटेदार अंग्रेजी में दे रहा नसीहत

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में किसी भी तरह से अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस कानून के दायरे में रहकर अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी. शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठकर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें-चक्का जाम: किसानों ने बनाई रणनीति, सरकार ने भी जारी किए आदेश

बता दें, किसानों ने 6 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चक्का जाम करने का ऐलान किया हुआ है. इसको लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर है. जिला पुलिस ने प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए अपने सभी प्रबंध पुख्ता कर लिए हैं. डीसीपी मुख्यालय अर्पित जैन ने बताया कि इस दौरान फरीदाबाद में करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगाह रखी जाएगी.

ये भी पढे़ं-6 फरवरी को चक्का जाम, किसान बोले- सरकार जोर जबरदस्ती करने की कोशिश ना करे

ABOUT THE AUTHOR

...view details