हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैंगस्टर काला जठेड़ी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़वाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया काबू - रवि उर्फ भोला गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 (Crime Branch Sector-48 Faridabad) की टीम ने इनामी बदमाश रवि उर्फ भोला को गिरफ्तार (prize crook ravi arrested) किया है. जानें कैसे इसने पुलिस हिरासत से गैंगस्टर काला जठेड़ी को छुड़वाया था.

Ravi alias Bhola arrested
Ravi alias Bhola arrested

By

Published : Sep 5, 2021, 8:50 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 (Crime Branch Sector-48 Faridabad) की टीम ने 10 हजार के मोस्टवांटेड इनामी बदमाश रवि उर्फ भोला को गिरफ्तार (prize crook ravi arrested) किया है. गिरफ्तार बदमाश रवि उर्फ भोला झज्जर की यादव कॉलोनी का रहने वाला है. ये वही भोला है जिसने साल 2020 में कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी (Gangster Kala Jathedi) को पुलिस की गिरफ्त से छुड़वाया था.

क्राइम ब्रांच-48 प्रभारी राकेश ने बताया कि हमें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपी रवि उर्फ भोला को राजस्थान में 6 जनवरी 2021 को आपसी गैंगवार में पेट में गोली लगी है. इसके बाद रवि का इलाज रावत अस्पताल जयपुर में चल रहा था. सूचना मिलने पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम जयपुर पहुंची. जयपुर पुलिस को इसकी सूचना देकर क्राइम ब्रांच प्रभारी ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी राजस्थान की अजमेर जेल में था, जिसका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- 7 लाख का इनाम, 31 संगीन मामले, पढ़िए हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी की पूरी कुंडली

क्राइम ब्रांच ने आरोपी को वहां से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी के लिए 4 दिन की रिमांड पर लिया है. दरअसल फरवरी 2020 को गुरुग्राम पुलिस मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को फरीदाबाद कोर्ट से गुरुग्राम ले जा रही थी. रास्ते में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर हनुमान मंदिर के पास रवि उर्फ भोला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस वैन पर फायरिंग की.

जिसके बाद भोला काला जठेड़ा को छुड़वाकर ले गया था. इस पूरे घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी को गोली भी लगी थी. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि संदीप उर्फ काला जेठडी को पुलिस से छुड़ाने में कपिल उर्फ निन्नी, नरेश उर्फ सेठी, धन सिंह, जोगिंदर, आशु, राजेश, प्रदीप उर्फ भोला, विकास उर्फ मिता उर्फ पहलवान, अंशुल, अरुण, मनजीत, ओम प्रकाश, कप्तान ने उनका साथ दिया.

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल पेपर लीक: पकड़ा गया 50 हजार का इनामी, वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद

इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने एक स्कार्पियो चालक के पैर में गोली मार कर उसकी स्कॉर्पियो को लूटा था. आरोपी रवि पर 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित है. आरोपी संदीप उर्फ काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर ले रखा है. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details