फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने हत्या के मामले में करीब 17 सालों से फरार चले रहे बदमाश को गिरफ्तार किया (Faridabad Murder accused arrested after 17 years) है. आरोपी विकास उर्फ विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 1999 में प्रीतपाल पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वर्ष 1999 में आरोपी विकास उर्फ विक्की ने अपने साथी संदीप, जितेंद्र उर्फ जीते, जितेंद्र उर्फ जतिन, सतीश और संजय के साथ मिलकर प्रीतपाल और उसके भाई विक्रमजीत सिंह पर रास्ते में जाते हुए हमला कर दिया था.
आरोपी विकास ने प्रीतपाल पर धारदार चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी और विक्रमजीत सिंह को लात घुसे मारे थे. विक्रमजीत की शिकायत पर थाना सेंट्रल में वर्ष 1999 में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करा था. मृतक प्रीतपाल और अन्य छह आरोपी एक साथ काम करते थे. जिनमें किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी. कुछ दिनों बाद प्रीतपाल और अन्य 6 आरोपियों के बीच राजीनामा हो गया था. लेकिन बाद में आरोपियों ने मिलकर प्रीतपाल की हत्या कर दी थी.