हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के बहाने करते थे ठगी, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 6 लोगों को पकड़ा है जो इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर लोगों को ठगते थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग अब तक सैकड़ों लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं.

इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार
इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2023, 6:26 PM IST

फरीदाबाद : क्या आपकी कोई हेल्थ या अन्य पॉलिसी बंद हो गई है और आपको इसे रिन्यू करवाने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं ? अगर हां, तो हो सकता है कि आप ठगों के निशाने पर हों. दरअसल फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंद पड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी को फिर से चालू करने का लालच देकर ठगी करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कई राज्यों में फैले हैं तार- पुलिस की मानें तो इस गिरोह के तार हरियाणा एनसीआर से लेकर यूपी, दिल्ली तक फैले हैं. ये लोग ज्यादातर इन राज्यों के एनसीआर इलाके में सक्रिय थे और नोएडा के एक मॉल से ऑपरेट करते थे. पुलिस ने 4 आरोपियों को नोएडा और 2 को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन ठगों के कब्जे से साइबर थाना पुलिस ने फिलहाल शुरुआती जांच में 8 फोन, 4 सिम और 24,200 रुपए बरामद किए हैं.

4 आरोपी नोएडा और 2 दिल्ली से गिरफ्तार

100 से ज्यादा लोगों से कर चुके हैं ठगी- पुलिस ने फरीदाबाद के एक व्यक्ति से 48000 रुपए की ठगी के मामले की शिकायत पर इन ठगों को गिरफ्तार किया है. एसीपी विनोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग अब तक 120 से 130 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. ये लोगों को फोन कॉल के जरिये संपर्क करते थे और किसी भी वजह से बंद हो गई इंश्योरेंस पॉलिसी को फिर से चालू करने का लालच देकर ठगते थे.

आरोपी दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार-साइबर थाना पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. दो आरोपी दिल्ली जबकि 4 आरोपी नोएडा से गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस के मुताबिक 30 से 40 लाख रुपये एक ही खाते में ट्रांसफर हुए हैं. इस मामले में अभी जांच जारी है क्योंकि पुलिस आरोपियों से ये जानने में जुटी है कि और कितने लोगों को ठगा गया है और कुल कितने रुपये की ठगी हुई है.

ये भी पढ़ें:ऐसे लोगों से भूलकर ना लें लोन, लूट लेंगे आपकी गाढ़ी कमाई, करोड़ों की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details