फरीदाबाद: कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी फरीदाबाद शहर वासियों को हिदायत दी गई है कि व अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें.
फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 एफआईआर दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे लोगों से करीब 1 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला है. इसके अवाला पुलिस ने अनावश्यक रूप से घरों से बाहर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 वाहनों को इम्पाउंड भी किया है.