फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर टशन दिखाने वाले एक शख्स को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाने का खासा शौक था. लेकिन उसे ये शौक भारी पड़ गया.
हथियारों के साथ वीडियो बनाने का शौक : जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम को खबर मिली कि एक शख्स के पास अवैध हथियारों की मौजूदगी है जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी शख्स के घर दबिश डाली और आरोपी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से देसी पिस्टल, 5 ज़िंदा कारतूस और 2 मैगजीन भी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने वीडियो और सोशल मीडिया पर डीपी लगाने का बड़ा शौक था और अब इसी शौक के चलते आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ी.