फरीदाबाद:हरियाणा में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुविधाएं देने का दावा करने वाला फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ खड़ा हुआ है. अस्पताल से एक गर्भवती महिला की कोविड-19 रिपोर्ट का रिकॉर्ड ही कायम कर दिया गया है. पिछले 5 दिनों से एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी की कोविड रिपोर्ट पाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के दफ्तर दफ्तर चक्कर लगा रहा है और आज उसे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का पता चलता है.
फरीदाबाद निवासी पीड़ित प्रेमचंद्र के मुताबिक 5 दिनों से उसकी बीवी की जांच रिपोर्ट ही नहीं दी गई है. पीड़ित पति ने बताया कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी का कोरोना 10 जून को कराया था, लेकिन 8 दिन बाद भी उसे रिपोर्ट नहीं मिली है. प्रेमचंद ने बताया कि उन्होंने सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए अपनी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया था और टेस्ट कराने के बाद बाकायदा उनके फोन पर टेस्ट कंपलीट होने का मैसेज भी आया था.
अस्पताल कर्मी नहीं कर रहे पीड़ित की सुनवाई
टेस्ट करवाए हुए 8 दिन हो गए हैं. पिछले पांच दिन से रोजाना वो अस्पताल रिपोर्ट लेने के लिए आ रहे हैं. इतना सब होने के बाद भी सरकारी कर्मचारी उनकी किसी बात को सुनने को तैयार नहीं है. प्रेमचंद्र का कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं मिलेगी तब तक कोई भी अस्पताल उनकी पत्नी की डिलीवरी के लिए एडमिट नहीं करेगा.