हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: व्हील चेयर पर मतदान करने आईं 80 वर्षीय महिला, दिव्यांग महिला में भी दिखा जोश - faridabad old age voters

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुजुर्ग मतदाता मिसाल बन रहे हैं. 80 से लेकर 110 वर्ष के बुजुर्ग भी पूरे उत्साह से मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं.

बुजुर्ग मतदाता

By

Published : Oct 21, 2019, 4:58 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. विधानसभा चुनाव के पावन पर्व को मनाने के लिए मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी जोश जुनून और उत्साह देखने को मिल रहा है. जुनून ऐसा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 80 साल की बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर वोट डालने के लिए पहुंची.

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने वोट डालकर लोगों को भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकारी है और हमें इसका जरूर उपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके जीवन में ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि उन्होंने कभी अपना वोट ना दिया हो. उन्होंने कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहतता है कि वो अपना अपना वोट जरूर डालें.

व्हील चेयर पर मतदान करने आईं 80 वर्षीय महिला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल विधानसभा सीट पर दिव्यांग वोटर्स बने युवाओं के लिए सीख, बढ़-चढ़कर किया मतदान

वहीं दूसरी ओर एक दिव्यांग महिला भी करीब 2 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर वोट डालने के लिए पहुंची. दिव्यांग महिला का कहना था कि उन्होंने अब तक हर बार के चुनाव में हिस्सा लिया है और अपना वोट डाला है.

बता दें कि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई नजर आई. ऐसा लगा कि चुनाव के इस पर्व में लोग हिस्सा लेने के लिए कब से उत्सुक थे और सुबह होते ही अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details