हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद नर्स सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, शादी के दबाव से परेशान होकर नर्स ने दी थी जान - फरीदाबाद नर्स सुसाइड केस

फरीदाबाद के एकार्ड अस्पताल में काम करने वाली नर्स ​कविता के सुसाइड (Faridabad nurse suicide case) मामले में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी नर्स पर शादी के लिए दबाव बनाकर उसे परेशान कर रहा था. घटना के दिन भी आरोपी ने नर्स को कई बार फोन किए थे.

Faridabad nurse suicide case Boyfriend arrested in Faridabad kheri pul police caught accused
फरीदाबाद के नर्स सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, शादी का दबाव बनाने से परेशान होकर नर्स ने की थी आत्महत्या

By

Published : Dec 14, 2022, 8:17 PM IST

फरीदाबाद: शहर के एकार्ड अस्पताल में काम करने वाली नर्स ​कविता के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने नर्स के बॉयफ्रेंड को शादी के लिए परेशान करने के आरोप में (Boyfriend arrested in Faridabad) गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नर्स पर शादी करने का दबाव बना रहा था. जिससे परेशान होकर नर्स ने कुछ दिन पहले सुसाइड कर लिया था. घटना से पहले भी आरोपी ने नर्स को कई बार फोन किए थे.

पुलिस थाना खेड़ीपुल प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष व उनकी टीम ने एकार्ड अस्पताल में नर्स कविता की आत्महत्या के मामले में आरोपी आशीष को फरीदाबाद से (kheri pul police caught accused) गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आशीष गुड़गांव के सिध्रावली गांव का रहने वाला है. पुलिस का मानना है कि बॉयफ्रेंड द्वारा लगातार प्रताड़ित करने और जबरन शादी का दबाव बनाने से परेशान होकर नर्स ने सुसाइड किया था. खेड़ीपुल पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पढ़ें:फरीदाबाद के निजी अस्पताल में काम करने वाली दो युवतियों ने लगाई फांसी

आशीष से परेशान थी कविता: 5 दिसंबर को कविता ने पलवली गांव में स्थित एकार्ड अस्पताल के हॉस्टल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खेड़ीपुल थाने में मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें मृतका के परिजनों ने आरोपी द्वारा कविता पर शादी का दबाव बनाने की बात कही थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मरने से पहले कविता ने बताया था कि आशीष उसे बहुत परेशान कर रहा है. वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है.

पढ़ें:फरीदाबाद में दो नर्स समेत तीन महिलाओं की संदिग्ध मौत, दो दिनों में तीन मौत पुलिस के लिए बनी पहेली

शादी से किया इनकार तो बनाने लगा दबाव:पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की आयु करीब 35 वर्ष है और वह एशियन हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम करता है. आरोपी पिछले करीब 3-4 साल से कविता को जानता था. कविता तथा आशीष इससे पहले गुड़गांव के एक हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम करते थे. इसके पश्चात कविता फरीदाबाद के एकार्ड अस्पताल में नौकरी करने लगी तथा आरोपी आशीष एशियन अस्पताल में नर्सिंग का कार्य करने लगा. आरोपी काफी समय से कविता पर शादी करने का दबाव बना रहा था, परंतु दोनों की उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से कविता शादी के लिए मना कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details