फरीदाबाद:अब बादशाह खान अस्पताल फरीदाबाद में कैंसर रोगियों का भी इलाज हो सकेगा, इसके साथ ही कैंसर मरीजों को दवाइयां भी मिलेगी. नागरिक अस्पताल प्रशासन का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है, क्योंकि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नागरिक अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की बात कही है. इस संबंध में मंत्री अनिल विज ने जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं. हालांकि अभी तक जिला अस्पताल में आवश्यक संसाधन नहीं आए हैं लेकिन जल्द ही कैंसर रोगी अपना इलाज बादशाह खान अस्पताल में करवा सकेंगे.
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर सविता यादव ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में आदेश दिए हैं. जिसके बाद अस्पताल में कैंसर के मरीजों का इलाज होगा और दवाइयां भी यहां मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही यह सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी, वैसे ही हम कैंसर मरीजों का यहां पर इलाज शुरू कर देंगे. फरीदाबाद में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.