फरीदाबाद:फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Nagar Nigam) द्वारा सफाई अभियान और अतिक्रमण हटाने का काम जोर शोर से चलाया जा रहा है. जिसके चलते जहां कल बीके हार्डवेयर रोड पर दुकानों के आगे बने पक्के प्लेटफर्मों को तोड़ा गया था वहीं आज यानि रविवार को फरीदाबाद नगर निगम दस्ते की टीमों ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के नंबर 1, 2, 3 और 5 नंबर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को वार्निंग देकर चेताया गया.
नगर निगम के द्वारा कहा गया कि दुकानदार अपना सामान बिल्कुल भी बाहर न रखें और दुकानों के आगे बनाए गए शेड आगामी 15 तारीख तक हटा लें वरना फरीदाबाद नगर निगम बलपूर्वक उन्हें तोड़ डालेगा. रविवार सुबह बड़खल विधानसभा के पांच नंबर मार्केट में एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा अपनी टीम के साथ पहुंचे और दुकानदारों को सहजता से समझाते हुए और वार्निंग देते हुए साफ किया कि सभी दुकानदार अपना समान अपनी दुकान की हद तक रखें.