बल्लभगढ़ (फरीदाबाद):लॉकडाउन के दौरान किसानों को अपनी फसल को बेचने में किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए अनाज मंडी में प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. आढ़तियों ने भी गेहूं की खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गेहूं की खरीद के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सभी मशीनरी जैसे अनाज साफ करने की मशीन, तुलाई करने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, इसके साथ ही बारदाना ( वह बोरियां जिनमें अनाज भरा जाता है ) मंडी में पहुंच चुके हैं.
अनाज की खरीद के लिए तैयारियां पूरी
अनाज मंडी में अनाज की खरीद करने वाले आढ़ती अमित मंगला ने बताया कि सुबह अनाज मंडी में 50 किसानों की अनाज से भरी 50 ट्रॉलियों को बुलाया जाएगा. ठीक ऐसे ही शाम के समय भी 50 ट्रॉलियों को बुलाया जाएगा. जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, सबसे पहले उनकी फसल खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी में काम को सुचारू रुप से करने के लिए उनकी तैयारियां पूरी हैं. पर्याप्त मशीनरी और लेबर मौजूद है. फरीदाबाद में इस बार 3 एजेंसियां एफसीआई, वेयरहाउस और फूड सप्लाई 7 मंडियों में गेहूं की खरीद करेंगी.