हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः गेहूं खरीद के लिए मंडी तैयार, किसानों का इंतजार - wheat Purchase haryana

गेहूं की खरीद को लेकर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं आढ़ती भी अनाज की खरीद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अनाज मंडी में सबसे पहले सुबह 50 ट्रॉली गेहूं की खरीद के लिए बुलाई जाएगी और इसी तरह से शाम को भी 50 ट्रॉली गेहूं की खरीद की जाएगी.

Faridabad Market ready for wheat  Purchase
Faridabad Market ready for wheat Purchase

By

Published : Apr 20, 2020, 10:12 AM IST

बल्लभगढ़ (फरीदाबाद):लॉकडाउन के दौरान किसानों को अपनी फसल को बेचने में किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए अनाज मंडी में प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. आढ़तियों ने भी गेहूं की खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गेहूं की खरीद के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सभी मशीनरी जैसे अनाज साफ करने की मशीन, तुलाई करने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, इसके साथ ही बारदाना ( वह बोरियां जिनमें अनाज भरा जाता है ) मंडी में पहुंच चुके हैं.

अनाज की खरीद के लिए तैयारियां पूरी

अनाज मंडी में अनाज की खरीद करने वाले आढ़ती अमित मंगला ने बताया कि सुबह अनाज मंडी में 50 किसानों की अनाज से भरी 50 ट्रॉलियों को बुलाया जाएगा. ठीक ऐसे ही शाम के समय भी 50 ट्रॉलियों को बुलाया जाएगा. जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, सबसे पहले उनकी फसल खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी में काम को सुचारू रुप से करने के लिए उनकी तैयारियां पूरी हैं. पर्याप्त मशीनरी और लेबर मौजूद है. फरीदाबाद में इस बार 3 एजेंसियां एफसीआई, वेयरहाउस और फूड सप्लाई 7 मंडियों में गेहूं की खरीद करेंगी.

फरीदाबादः गेहूं खरीद के लिए मंडी तैयार, किसानों का इंतजार

कोरोना के मद्देनजर खास इंतजाम

कोरोनावायरस के चलते हुए तमाम सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. मंडी में आने वाले हर किसान को सैनिटाइज किया जाएगा और किसान के वाहन को भी सैनिटाइज किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा. मंडी में जो 50 किसानों का अनाज आएगा उसको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रखवा जाएगा और उसकी खरीद की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-कैथलः गेहूं काटने के बाद भी किसान चिंतित, कहीं बारिश न बर्बाद कर दे मेहनत

ABOUT THE AUTHOR

...view details