हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 7 साल से चल रहा था फरार - फरीदाबाद थाना सेक्टर 8

एसीपी बल्लभगढ़ द्वारा पीओ व बेल जंपर को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने इनामी आरोपी (Theft accused arrested in Faridabad) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज है.

faridabad latest news Theft accused arrested in Faridabad Ballabhgarh police action
फरीदाबाद में 7 वर्ष से फरार चोरी का इनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2023, 7:23 PM IST

फरीदाबाद:पुलिस ने 7 वर्ष से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज था, इस मामले में जेल से बाहर आने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी ने कोर्ट में तारीखों पर जाना भी बंद कर दिया था. इस पर हरियाणा पुलिस ने आरोपी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए बार बार ठिकाना बदल रहा था. आखिरकार इस इनामी आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.

जानकारी के अनुसार डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह के दिशा निर्देश तथा एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार तथा पुलिस चौकी सेक्टर 11 फरीदाबाद प्रभारी प्रदीप मोर की टीम ने 7 वर्ष से फरार चल रहे पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुनेश उर्फ मनीष उर्फ मुंडक है.

फरवरी 2011 में सेक्टर 8 थाने में चोरी के धाराओं के तहत इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप था. इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. जिसके पश्चात आरोपी जमानत पर बाहर आ गया और अदालत से तारीख पर गैरहाजिर रहने लगा. कई बार अदालत से गैरहाजिर रहने पर वर्ष 2015 में कोर्ट ने आरोपी को पीओ घोषित कर दिया.

पढ़ें :भिवानी में डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड, नकली मिठाइयों का लिए सैंपल, दो गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस की ओर से आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी हर बार ठिकाने बदल बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था. आखिरकार डीसीपी व एसीपी बल्लभगढ़ द्वारा पीओ व बेल जंपर को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर फरीदाबाद में फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बार बार अपना ठिकाना बदल रहा था. उसने तारीख पर जाना बंद कर दिया था. जिसके पश्चात आरोपी को पीओ घोषित किया गया. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

पढ़ें :फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details