हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: खोरी गांव में आशियाना छिन जाने के डर से महिला ने तेल छिड़कर की आत्महत्या की कोशिश - फरीदाबाद खबर

खोरी गांव में तोड़फोड़ के आदेश के बाद लोग दहशत में हैं. यहां सालों से रह रहे गरीबों को अपना आशियाना छिन जाने का डर है और इसी डर की वजह से एक महिला ने तेल छिड़कर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन एन वक्त पर उसकी जान बचा ली गई.

Khori village Woman attempts suicide
खोरी गांव में आशियाना छिन जाने के डर से महिला ने तेल छिड़कर की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Jun 18, 2021, 6:10 PM IST

फरीदाबाद: सुप्रीम कोर्ट के खोरी गांव में तोड़फोड़ के आदेश के बाद गांव के लोग सदमे में हैं जिसके बाद शुक्रवार को गांव में एक महिला द्वारा अपने ऊपर तेल छिड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई. ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने खुदकूशी करने की कोशिश की हो. इससे पहले भी 15 जून की रात एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली थी.

वहीं पीड़ित महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उनका ये मकान टूट जाएगा तो वो कहां जाएंगे. महिला ने बताया कि घर टूट जाने के डर से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही की एन वक्त पर पड़ोसी महिला को तेल की खुशबू आ गई और जब उसने जाकर देखा तो महिला तब तक अपने ऊपर तेल छिड़क चुकी थी और आग लगाने की तैयारी में थी. इतने में ही पड़ोसी महिला ने उसे रोक लिया.

खोरी गांव में आशियाना छिन जाने के डर से महिला ने तेल छिड़कर की आत्महत्या की कोशिश

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ से पहले एक शख्स ने किया सुसाइड

वहीं आत्महत्या की कोशिश का कारण पूछने पर महिला सिसक कर बोली कि अब मकान टूटने का खतरा सिर पर मंडराने से वो सदमे में हैं. अगर उनका रहने का ठिकाना ही नहीं होगा तो वो अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे. बता दें कि आत्महत्या करने वाली इस महिला का बेटा भी उस वक्त सहम गया और जैसे-तैसे उसे ये करने से रोका गया. इस महिला के दो बच्चे हैं और जब वो आत्महत्या करने वाली थी तो उसका पति काम पर गया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details