फरीदाबाद: सुप्रीम कोर्ट के खोरी गांव में तोड़फोड़ के आदेश के बाद गांव के लोग सदमे में हैं जिसके बाद शुक्रवार को गांव में एक महिला द्वारा अपने ऊपर तेल छिड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई. ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने खुदकूशी करने की कोशिश की हो. इससे पहले भी 15 जून की रात एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली थी.
वहीं पीड़ित महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उनका ये मकान टूट जाएगा तो वो कहां जाएंगे. महिला ने बताया कि घर टूट जाने के डर से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही की एन वक्त पर पड़ोसी महिला को तेल की खुशबू आ गई और जब उसने जाकर देखा तो महिला तब तक अपने ऊपर तेल छिड़क चुकी थी और आग लगाने की तैयारी में थी. इतने में ही पड़ोसी महिला ने उसे रोक लिया.