हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खोरी गांव तोड़फोड़ः अभी भी काफी लोगों ने खाली नहीं किए मकान, बढ़ सकता है तनाव - फरीदाबाद खोरी गांव तोड़फोड़ कार्रवाई

बीते पांच दिनों से फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ जारी है. 19 जुलाई को फरीदाबाद प्रशासन को इससे जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करनी है. ऐसे में प्रशासन की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई को और भी ज्यादा तेज कर दिया गया है.

faridabad khori village demolition update
खोरी गांव तोड़फोड़ का पांचवां दिन, जानिए कहां तक पहुंची कार्रवाई

By

Published : Jul 15, 2021, 5:28 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के खोरी गांव में प्रशासन की ओर से तोड़फोड़ (faridabad khori village demolition update) की कार्रवाई लगातार जारी है. अबतक सैकड़ों मकानों को धराशायी किया जा चुका है. तोड़फोड़ की कार्रवाई बिना किसी रुकावट के जारिए रहे इसके लिए अब प्रशासन ने खोरी गांव आने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर दिया है. साथ ही खोरी गांव में आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बता दें कि फरीदाबाद पुलिस की ओर से दिल्ली की तरफ से आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और फरीदाबाद सूरजकुंड रोड से गुरुग्राम की तरफ आने वाली सड़क पर भी बैरिकेडिंग की गई है. गौरतलब है कि 19 जुलाई तक प्रशासन को खोरी गांव में तोड़फोड़ पूरी कर रिपोर्ट सुप्रीप कोर्ट में पेश करनी है.

खोरी गांव तोड़फोड़ का पांचवां दिन, जानिए कहां तक पहुंची कार्रवाई

ये भी पढ़िए:खोरी गांव तोड़फोड़: युवक ने रोका तो पुलिस ने बुरी तरह पीटा, देखिए VIDEO

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से गूगल मैप के जरिए भी तोड़फोड़ की तस्वीर मांगी गई है, जो प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनोती है. ऐसे में प्रशासनिक ने किसी को भी गांव के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी है. यहां पर ये भी बता दें कि खोरी गांव में बिजली और पानी का कनेक्शन पहले ही काटा जा चुका है और मोबाइल नेटवर्क भी बंद कर दिए गए हैं.

इसके बावजूद भी ऐसे कई लोग हैं जो अब भी घरों में रह रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो घरों को नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में पुलिस और लोगों के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

ये भी पढ़िए:Faridabad Khori Village: लोगों को बसाने के लिए सरकार लाई ये पॉलिसी

गौरतलब है कि अरावली क्षेत्र के खोरी गांव में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया था. जमीन माफिया ने औने-पौने दाम पर प्रतिबंधित वन जमीन को बेचा था. खोरी गांव सूरजकुंड क्षेत्र (फरीदाबाद) के अलावा प्रहलादपुर क्षेत्र, राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है. यहां करीब 10 हजार मकान बने हैं. जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details