हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद की साइबर क्राइम की टीम ने कर्नाटक से 8 ठगों को किया गिरफ्तार - Faridabad NEWS

फरीदाबाद की साइबर क्राइम की टीम ने 8 ठगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी कर्नाटक और झारखंड के जामताड़ा से हुई है. पुलिस ने इनके पास से लाखों की नगदी भी बरामद की है.

Faridabad Cyber crime team arrested 8 thugs
Faridabad Cyber crime team arrested 8 thugs

By

Published : Sep 28, 2020, 10:14 PM IST

फरीदाबाद: शहर में क्राइम ब्रांच की टीम ने धोखाधड़ी और ठगी करने वाले बड़े गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने 8 ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताकर सिम कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर अकाउंट से पैसा साफ करते थे.

फरीदाबाद की साइबर क्राइम की टीम ने सभी आरोपियों को कर्नाटक और झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. सभी से पूछताछ जारी है. बता दें कि सभी आरोपी खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों के मोबाइल को 3G से 4G अपग्रेड करने के नाम पर बैंक अकाउंट साफ करते थे. ये सभी आरोपी ग्राहक को सिम को 5जी में कन्वर्ट कर ने के नाम पर ठगी करते थे.

फरीदाबाद की साइबर क्राइम की टीम ने 8 ठगों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

नेट बैंकिंग के जरिए ये ग्राहक का बैंक में रखा सारा पैसा उड़ा लेते थे. ये आरोपी लोगों को उनकी सिम कार्ड नंबर से अपनी ब्लैक सिम का आईएमएसआई नंबर कस्टमर केयर नंबर पर भेजने को कहते थे. लोगों के सिम कार्ड को अपनी सिम पर एक्टिवेट कर ये लोग आइफोन से लिंक बैंक अकाउंट को हैक कर नेट बैंकिंग के जरिए उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे.

ये भी पढ़ें- सोहना तहसील में तहसीलदार नहीं होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

बता दें कि फरीदाबाद सेक्टर 30 के रहने वाले एक प्रोजेक्ट मैनेजर मेथियस पिंटू ने शिकायत दी थी कि ठगों ने उसके सिम को अपग्रेड करने के नाम पर ठगी की थी. पिंटू के खाते से ठगों ने एक लाख रुपये निकाल लिए थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details