फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल (Faridabad Crime Branch Central) की टीम ने 9 चोरी के वारदातों को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्जुन और ओमप्रकाश उर्फ उमेश उर्फ पव्वा के रूप में हुई है, जो पलवल रहने वाले हैं.पुलिस आरोपियों से चोरी की गई 7 बाइक और 1 स्कूटी भी बरामद की है.
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी नशे के आदी हैं. नशे की आदत को पूरा करने के लिए आरोपी उमेश उर्फ़ पव्वा पिछले 3 महीने से और आरोपी अर्जुन पिछले 5 महीने से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आरोपी उमेश उर्फ पव्वा ने दो चोरी की वारदातों को और आरोपी अर्जुन ने 7 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.