हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 की मौत, 4 घायल - फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद

Faridabad Crime News: शाहजहांपुर गांव फरीदाबाद में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जहां दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. हमले में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Dispute between two parties in Faridabad
फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2023, 6:56 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि यमुना किनारे बसे शाहजहांपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में दो लोगों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. झगड़े में एक पक्ष के 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर करीब 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Rape Convict Sentenced in Faridabad: फरीदाबाद कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई सजा, 14 साल कैद के साथ 70 हजार रुपये लगाया जुर्माना

घटा बल्लभगढ़ तहसील अस्पताल की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि दोपहर के समय गांव में एक रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. मामूली कहासुनी के चलते अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया. हमले में एक ही पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बल्लभगढ़ के एसएमओ टीसी गिढ़वाल ने बताया कि यमुना किनारे शाहजहांपुर गांव में हुए झगड़े में दो लोगों की मौत की सूचना है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, घायल शख्स ने बताया कि उनकी बहन उपला लेने के लिए गई थी. तो गांव के एक पक्ष के लोगों ने रास्ते के विवाद को लेकर उसकी बहन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में उनके परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, कई वारदात का खुलासा, कीमती गहने बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details